सोमवार, 21 मई 2012

सबसे पहले तो मै ये कहना चाहता हु की
जो मै कहने जा रहा हु वो मै कह नहीं पाउँगा
और दूजी बात ये कहना चाहता हु की जो मै कहू उसको पकड़ मत लेना
क्यों की
जो मै कहना चाहता था वो बात और थी और
जो मै कह गया वो बात और है !

रविवार, 20 मई 2012

मैं पलवल (हरियाणा ) गया था...उसी बस में हरयाणवी ताऊ सफ़र कर रहा थातभी उनके बगल में बैठे यात्री ने बीडी जलाई और धुंआ ताऊ की ओर छोड़ दिया, ताऊ कुछ नहीं बोला !अचानक खिड़की से आई तेज़ हवा के कारण बीडी से एक चिंगारी निकलीऔर ताऊ की नई कमीज़ जल गयी, ताऊ फिर भी शांत रहा।ये सब देख कर उस यात्री को शर्म आ गई और सोचा कितना सबर वाला नेक इंसान है ! माफ़ी मांगने के अंदाज़ में उसने पूछा किस गावं के हो ताऊ ?ताऊ: क्यूँ अब गावं भी फुंकेगा के
एक आशावादी सोचता है कि गिलास आधा भरा है, निराशावादी का विचार होता है कि गिलास आधा खाली है, पर एक यथार्थवादी जानता है कि वह आसपास बना रहा तो अंतत: गिलास उसे ही धोना पड़ेगा।
एक औरत बच्चे को लिए रो रही थी,
पास से गुजरते एक बुजुर्ग ने रोने की वजह पूछी तो औरत कहने लगी
"मेरा बच्चा बीमार है और दवाई लेने के लिए भी पैसे नहीं है "
बुजुर्ग ने १००० का नोट निकाल के देते हुए उस औरत से कहा-
"जाओ दवाई ले लो और दूध और खाना भी ले लेना बच्चे के लिए बाकि पैसे मुझे लौटा देना"
औरत थोड़ी देर बाद दवाई दूध और खाने के साथ लौटी और उस बुजुर्ग को ७०० रुपये वापस कर दिए "
बुजुर्ग खुश हुआ और सोचने लगा-
नेकी कभी बेकार नहीं जाती,
डॉक्टर को फीस मिल गयी, बच्चे को दवाई दूध और खाना मिल गया और
मेरा १००० का नकली नोट भी चल गया !

बुधवार, 2 मई 2012

हिंदी फिल्मो के नायक नायिका कितने भी व्यस्त क्यों न हो, गाना गाने के लिए फुर्सत जरुर निकल लेते है...
यही नहीं दोनों एक दुसरे से इतना ज्यादा प्यार करते है की पहला अगर एक लाइन गाये तो दूसरा उसी धुन में दूसरी लाइन जोड़ देता है.... इतना गज़ब का डैडी-केशन है ।
इनसे भी गज़ब का देनाईटकेशन वाद्यातान्त्रो का है । इधर गाना शुरू करते है उधर अपने आप बजना शुरू हो जाता है ।