शनिवार, 10 मार्च 2012

अर्थ अनर्थ...

मजदूर :
वह शख्स, जो मज़े से दूर हो

*****************

जीवनसाथी :
वह, जो हर उस संकट के समय आपके साथ खड़ा रहता है जो यदि आप अविवाहित होते तो शायद कभी आता

*****************

परमाणु-बम :
एक ऐसा अविष्कार, जिसका अविष्कार दुनिया के बाकि सरे आविष्कारो को ख़त्म करने के लिए किया गया है

*****************

आदर्श पत्नी :
जो बर्तन, कपडा, झाड़ू, पोछा... कहने का मतलब घर के सभी काम करने में पति की मदद करे

*****************

गाली :
क्रोध के समय मुख से निकले शब्द अथवा शब्दों का समूह, जिनके उच्चारण के पश्चात व्यक्ति के ह्रदय को शांति का अनुभव होता है

*****************

मनोचिकित्सक :
जो भरी फीस लेकर आपसे ऐसे सवाल पूछता है , जैसे आपसे आपकी पत्नी यु ही पूछती रहती है

*****************

राय :
वह इकलौती वस्तु जिसका देना अधिक सुखद है उसके लेने की अपेक्षा

*****************

अधिकारी :
वह जो आपके पहुचने के पहले ऑफिस पहुच जाता है , और यदि आप जल्दी पहुच जाये तो काफी देर से आता है

*****************

नेता :
वह शख्स जो देश के लिए आपकी क़ुरबानी देने को हमेशा तयार रहता है

*****************

पडोसी :
वह महानुभाव जो आपके मामलो को आपसे ज्यादा समजता है

*****************

शादी :
यहाँ मालूम करने का तरीका की आपकी बीवी को कैसा पति पसंद आता है

*****************

ज्ञानी :
वह शख्स जिसे प्रभावी ढंग से,सीधी बात को उल्जाना आता है

*****************

आमदनी :
जिसमे रहा जा सके, और जिसके बैगेर भी रहा जा सके

*****************

राजनेता :
ऐसा आदमी जो धनवानों से धन और गरीबो से वोट इस वादे पे बटोरता है, की वह एक की दुसरे से रक्षा करेगा

*****************

आशावादी :

वह शख्स, जो सिगरेट मांगने के पहले दियासलाई जला लेता है

*****************






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें