जीरो बटे सनाट्टा पप्पू तो याद ही होगा हमारा आपको, तो खैर हमारे पप्पू को यु तो सबसे शिकायत होती रहती है पर इस बार खबरे देखते देखते पप्पू ने तो मीडिया पर ही धावा बोल दिया कहता है कोई बड़ा आदमी मरता है तो फ़ौरन उसकी खबर रेडियो टीवी अक्बारो में वगेरे आती है । लेकिन जब कोई बड़ा आदमी पैदा होता है तो मिडिया उसकी कोई खबर जरी नहीं करता ।
बताओ भला !
(पप्पू)शुभ रात्रि !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें