* यदि आप किसी दिन सुबह ७ बजे टोकियो से हवाई जहाज द्वारा रवाना हो ,
तो आप पिछले दिन, यानि टोकियो से रवाना होने की तारीख से एक दिन पहले, शाम ४.३० बजे होनोलूलू पहुच जायेगे।
***************
* अपनी गुफा से निकलते समय, चमगादड़ हमेशा बाई तरफ ही मुड़ते है ।
***************
* जिराफ की जीभ इतनी लम्बी होती है की वो अपने कान तक उससे साफ़ कर सकता है ।
***************
* कही अनहोनी न हो जाये, इसी वजह से प्रिन्स चार्ल्स और प्रिन्स विलियम एक साथ एक ही हवाई जहाज से यात्रा नहीं करते ।
***************
* लॉस वेगास के जुवाघरो में घडिया नहीं होती ।
***************
* हर साल लगभग २५०० बाये हाथ से काम करने वाले लोग, उन वस्तुओ व उपकरणों का उपयोग करने से मर जाते है जिन्हें दये हाथ से काम करने वाले लोगो के लिए बनाया जाता है ।
***************
* गधे के आंख की स्तिथि कुछ ऐसी होती है, की वो अपने चारो पैरो को एक साथ देख सकता है ।
***************
* कॉकरोच सर कटने के बाद भी कही सप्ताह तक जिंदा रह सकता है, दरअसल वो सर कटने से नहीं बल्कि भूख से मर जाता है ।
***************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें