शनिवार, 10 मार्च 2012

ज्ञान की बाते मुफ्त में ...

* यदि आप किसी दिन सुबह बजे टोकियो से हवाई जहाज द्वारा रवाना हो ,
तो आप पिछले दिन, यानि टोकियो से रवाना होने की तारीख से एक दिन पहले, शाम .३० बजे होनोलूलू पहुच जायेगे।

***************

* अपनी गुफा से निकलते समय, चमगादड़ हमेशा बाई तरफ ही मुड़ते है

***************

* जिराफ की जीभ इतनी लम्बी होती है की वो अपने कान तक उससे साफ़ कर सकता है

***************

* कही अनहोनी हो जाये, इसी वजह से प्रिन्स चार्ल्स और प्रिन्स विलियम एक साथ एक ही हवाई जहाज से यात्रा नहीं करते

***************

* लॉस वेगास के जुवाघरो में घडिया नहीं होती

***************

* हर साल लगभग २५०० बाये हाथ से काम करने वाले लोग, उन वस्तुओ उपकरणों का उपयोग करने से मर जाते है जिन्हें दये हाथ से काम करने वाले लोगो के लिए बनाया जाता है

***************

* गधे के आंख की स्तिथि कुछ ऐसी होती है, की वो अपने चारो पैरो को एक साथ देख सकता है

***************

* कॉकरोच सर कटने के बाद भी कही सप्ताह तक जिंदा रह सकता है, दरअसल वो सर कटने से नहीं बल्कि भूख से मर जाता है

***************




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें