एक अमरीकी नागरिक ने एक यहूदि से पूछा
“तुम लोग इतने होशियार कैसे बन गए?”
यहूदी ने कहा: “हम एक विशेष तेल का प्रयोग करते हैं और रोज सर पर लगाकर मालिश करते हैं। तुम चाहो तो एक शीशी तुम्हें बेच सकता हूँ।
अमरीके ने बडी खुशी से पैसे देकर तेल खरीदी।
दूसरे ही दिन वह वापस आकर यहूदी से कहा ” अरे यह तो केवल मूँगफ़ली का तेल है”
यहूदी ने जवाब दिया “देखा? एक ही दिन में तुम भी होशियार बनने लगे हो”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें